Junoon Se Bhara Ishq - 18

  • 8.5k
  • 4.7k

Majboor Priya प्रिया के दरवाजे खोलते ही ललिता जी ने देखा प्रिया अभी भी उसी कपडो मे थी। ना ही उसने चेन्ज किया था और ना ही उसने कोई मेक - अप किया था। उसका चेहरा अभी भी मुरझाया हुआ सा था। ललिता अपने मनमे :- अगर ऐसे चेतन जी ने उसे देखा तो शायद वो सीधे ही शादी के लिए मना कर देगे। ललिता :- ये क्या है ? तुमने अभी तक ड्रेस चेन्ज नही कि जल्दी से जाकर इसे चेन्ज करो। मै जानती थी तुम किसी भी काम की नही हो। इसलिए मै ने तुम्हारे लिए ड्रेस अरेंज