नाजायज रिश्ते का अंजाम--पार्ट 1

  • 11.6k
  • 5.6k

चार बच्चों की माँ प्रेमी के साथ भाग गयी।पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की।दौलत के लिए पत्नी ने पति की हत्या की।पेसो के लिए पत्नी ने दूसरे का दामन पकड़ा।इस तरह के या इससे मिलते जुलते समाचार आये दिन अखबारों में छपते रहते है।हमारे देश मे औरत को बचपन से ही पतिव्रता धर्म की शिक्षा दी जाती है।उसे सिखाया जाता है कि पति चाहे जैसा हो पत्नी को उसे परमेश्वर मानकर उसकी तन मन से सेवा करनी चाहिए।शादी होने के बाद औरत पतिव्रता धर्म का पालन करते हुए तन मन से पति के प्रति समर्पित रहती