बुद्ध और ध्यान दर्शन का संक्षिप्त अध्ययन

  • 11.4k
  • 3
  • 6.5k

“बुद्धं शरणं गच्छामि” बौद्ध धर्म को जानने वालों के लिए मूलमंत्र है। इसकी दो और पंक्तियों में “संघं शरणं गच्छामि” और “धम्मं शरणं गच्छामि” भी है। बौद्ध धर्म की मूल भावना को बताने वाले ये तीन शब्द गौतम बुद्ध की शरण में जाने का अर्थ रखते हैं। बुद्ध को जानने के लिए उनकी शिक्षाओं की शरण लेना जरूरी है। दुनिया में सबसे प्रसिद्ध मंत्र अनुकंपा बुद्ध " ओम मणि पद्मे हम " है जिसका अनुवाद "कमल में गहना की जय" है। यह करुणा के बुद्ध का मंत्र है, जिसे चीनी लोग देवी कुआन यिन के नाम से जानते हैं। ध्यान (संस्कृत) या