बेशक इश्क - Part-11

  • 4.6k
  • 1
  • 2k

वीर पथिक कॉलेज देहरादून, उतराखण्ड रूपिका उस लडकी के जाने के बाद कुछ देर तक वही खडी रहती है फिर वहां से कॉलेज के अन्दर बढ जाती है, वो जैसे-जैसे कॉलेज के अन्दर बढती जाती है, रूपिका को कुछ अजीब लगने लगता है । रूपिका कॉलेज को चारो तरफ देखती है तो कॉलेज में काफी भीड थी, कॉलेज में कुछ स्टुडेन्टस पेड के पास खडे थे, तो कुछ स्टुडेन्टस ग्राउड में खेल रहे थे, कुछ लडकियां रंगोली वगैरे बना रही थी, तो कुछ लडकियां बास्केटबॉल, फुटबॉल और कुछ अन्य एक्टिविटी कर रही थी । रूपिका यह सब देखकर थोडी हैरान