एक चिट्ठी प्यार भरी - 4

  • 6.9k
  • 1
  • 2.7k

प्रिय प्रियतमा, आज एकबार फिर तुम्हारी नगरी में हूं। पर सबकुछ कितना बदल गया है यहां! या फिर शायद ये मेरी नजरों को धोखा भी हो सकता है क्योंकि तुम जो साथ नहीं हो अब।याद है, पहले हम और तुम साथ–साथ कितना घुमा करते थे! तुम जब मुझसे मिलने आती थी, तो तुम्हे देखकर ही मेरी मीलों लंबी सफर की थकान छूमंतर हो जाया करती थी। फिर हमलोग कभी शहर में, तो कभी शहर से बाहर कितना घूमा करते थे! तुम्हारे बगैर बड़ी हिम्मत करके मैं पहली बार तुम्हारे शहर में आया और उन हरेक गली–कूची से होकर गुजरा, जिनपर