क्रांतिकारी जतिन दास

  • 6.8k
  • 1.9k

13 सितंबर का दिन भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन की एक ऐसी शहादत से जुड़ा है जो लंबे अनशन का नतीज़ा थी। हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के क्रांतिकारी जतिन दास (जतिन्द्र नाथ दास) आज ही के दिन लाहौर जेल में 63 दिनों के लंबे अनशन के बाद शहीद हुए थे। उनके साथी क्रांतिकारी भी भूख हड़ताल पर थे और भगत सिंह व बटुकेश्वर दत्त मांगें पूरी होने तक अनशन पर अड़िग थे।भगत सिंह की शहादत ने देशभर में व्यापक असर पैदा किया था। सुदूर दक्षिण में पेरियार ने भी अपने पत्र में उनके बारे में सम्मान के साथ लिखा था। भगत सिंह,