में और मेरे अहसास - 64

  • 4.8k
  • 1
  • 1.6k

1. दिल चाहे बेपन्हा चाहूँ तुझे lहर गीतों में मेरे गाऊँ तुझे ll आगे बढ़ने का हौसला बढ़ाने lहर लम्हा हरपल सराहूँ तुझे ll यारो का यार समझते हैं lसच्चे मन से निबाहूँ तुझे ll खुशी से झूम उठे तनमन lमनचाहा गीत सुनाऊँ तुझे ll सखी ख़ुदा से दुआ करके lसबका लाडला बनाऊँ तुझे ll सर आँखों में बिठाकर आज lजी चाहे दुनिया दिखाऊँ तुझे ll शिद्दत से दिल की ख्वाहिश कि lराजा जानी कहके बुलाऊँ तुझे ll१६-६-२०२२ 2. तेरा मिलना शुभ शगुन था lदिल तुझे देखने में मगन था ll सालों से नसीब हुआ ये लम्हा lबाद मुद्दतों के