लेडी किलर - पार्ट 1

  • 7.8k
  • 1
  • 3.4k

शुक्र गुजार था वह सृष्टि के निर्माता ब्रह्मा का जिसने उसे ऐसी सूरत बख्सी थी।लम्बा कद,गोरा रंग, आकर्षक नैन नक्स और व्यक्तित्व।कुल मिलाकर ऐसी सीरत पायी थी कि उसके आगे हीरो भी फीके लगे।उसकी इस कामदेव रूपी सुंदरता पर औरते जान छिड़कती थी।औरतो को उस पर इस कदर फिदा होते देखकर दोस्तो ने उसका नाम लेडी किलर रख दिया था।यह नाम उसके लिए पूर्ण रूप से उपयुक्त था।जवान होने के बाद उसने जिस भी औरत को चाहा उसे पाकर ही रहा था।औरते उसकी तरफ ऐसे खिंची हुई चली आती मानो वह कोई चुम्बक हो।जब वह कालेज में पढ़ता था तब