मेरी जीवनसंगिनी... - १

  • 5.3k
  • 2.1k

चॅप्टर__१) आयशा की वापसी करोड़पति पिता की इकलौती बेटी आयशा खुराना देखने में बेहद खूबसूरत थीं..उसकी नीली आँखें इतनी आकर्षक और मनमोहक थीं... किसी को भी लुभाने के लिए काफी थी... चौबीस की उम्र में भी वह हेरोइन की तरह दिखती थी... बहुत सारे बिजनेसमैन के बेटे उस के खुबसुरती कर दिवाने थे..लेकिन आयशा किसी पर ध्यान नहीं दे रही थी..उसे प्यार में और लडको मे फिलहाल ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी..वह भी अपने पिता की तरह एक बड़ा बिजनेसमैन बनना चाहती थी..इसलिए वह उसमें आगे बढ़ रही थी..वह उसी दिशा में आगे बढ़ रही थी..वह बहुत दयालु थी। आयशा विदेश