हमने दिल दे दिया - अंक १३

  • 4.3k
  • 2.2k

अंक १३ हलचल            मुझे आप से कुछ कहना है पर आप पहले वचन दो की मै जो भी कहूँगी वो आप ध्यान से सुनोगे और उस पर सोच विचार करके ही निर्णय लोगे और मै जो भी कहूँगी वह आप बापूजी को नहीं बताएँगे ... मधुने गभराहट के साथ अपने पति सुरवीर से कहा |        सुरवीर मधु के बोले वचन को सुनने के बाद कुछ देर तक चुप रहता है और फिर प्रत्युतर करता है |        चलो ठीक है बताओ ... सुरवीर ने कहा |        एसे नहीं