FIKAR - तेरे इश्क़ की - 4

  • 3.4k
  • 1.5k

[ RECAP ] ( युग सबको 25 साल पहले की बात करता है जहां पर स्टूडेंट्स पहली बार कॉलेज आए हैं. सब एक दूसरे से मिलते हैं और युग कॉलेज के कैंपस में आता है और सब युग से पूछते हैं की शनाया कहा है और शनाया कॉलेज में एंटर करती हैं। )अब आगे......शनाया जैसे ही कॉलेज में आती हैं वैसे ही कई लोग उसे देखने लग जाते हैं, और तो कई लड़के उसे अपनी नजरे नई हटा पाते। ऐसा लग रहा था जैसा कॉलेज का माहोल ही पूरा बदल गया हो । शनाया तुरंत युग के पास आ जाती