Revenge: A Romance Singham Series - Series 1 Chapter 10

  • 7.4k
  • 1
  • 4.7k

उनकी बातें सुन कर अनिका तोह और डर से कांपने लगी। वोह मुड़ी और वहां से भाग गई। उसने सांसे ही तब ली जब वोह अपने कमरे में पहुँची। अभय सिंघम तोह एक खूंखार शैतान है।माय गॉड! मैं कैसे यहां इस जगह जी पाऊंगी?जैसे ही वोह अपने कमरे के अंदर आई उसने दरवाज़ा बंद कर दिया और दरवाज़े से ही सट कर खड़ी हो गई। वोह अपनी लंबी चलती सांसों को नियंत्रित करने लगी। जब तक की उसे यह एहसास नहीं हुआ की उसे किसी गरम गरम फ्राइंग पैन से सीधे आग में फेक दिया गया हो। एक नए डर