तलाक का जहर

  • 4.4k
  • 1.6k

*तलाक का ज़हर* कभी भी किसी की बातों मैं आकर अपना घर ना तोड़ना लोग सलाह तो देंगे लेकिन बाद मैं साथ नही रोहतक की दुखद घटना राधिका और नवीन को आज तलाक के कागज मिल गए थे। दोनो साथ ही कोर्ट से बाहर निकले। दोनो के परिजन साथ थे और उनके चेहरे पर विजय और सुकून के निशान साफ झलक रहे थे। चार साल की लंबी लड़ाई के बाद आज फैसला हो गया था।दस साल हो गए थे शादी को मग़र साथ मे छः साल ही रह पाए थे। चार साल तो तलाक की कार्यवाही में लग गए।राधिका के