प्यार का ज़हर - 64

  • 3.3k
  • 1.1k

रिहान : अरे ऐसे कैसे यार अभी तक तो मेरे शरीर पे लगा हुआ घाव ताजा है. पता तो लग ही जायेगा की कुच तो हुआ है ऐसा करके फिर सब पूछने लगेंगे है. की क्या हुआ ये सब कि रिहान ने किया वगेरा वगेरा.रितेश : हा यार पकडे तो सब जायेंगे क्यू की थोडी थोडी चौट तो सबको आई है. पट्टी वगेरा तो सब करवा दिया था तुरंत ही पर ये लोग तो कुच ज्यादा ही जल्दी आ गई.सरस : अरे अरे कहा कहा चल दिये सब लोग और रिहान जी ये तुम्हारे कंधे से खून कैसे निकल रहा