तड़प इश्क की - 18

  • 6.2k
  • 2.9k

अब आगे.......किरन ड्रामे भरी आवाज में कहती हैं...." सर्प्राइज , , वो हेंडसम बाॅय.."" अपनी बकवास बंद और बता जल्दी क्या बात है..?.."" तू खामखां मुझ पर भड़क रही है , एक बार उस लड़के को देख ले फिर खुदबखुद तू उसकी दिवानी बन जाएगी.." " जस्ट शट अप , तू उसी के बारे में सोचती रह मै जा रही हूं..." एकांक्षी चेयर से उठ जाती है तभी किरन उसे रोकते हुए कहती हैं...." अरे साॅरी यार मजाक कर रही थी , रिलेक्स , , "" मुझे तेरा ये मजाक बिल्कुल अच्छा नहीं लगा , ..." तभी पीछे से आवाज़