Tum hi to ho - 6

  • 4.5k
  • 2.3k

आगे की कहानी वहीं जब सिद्धि उन्हें पानी देती है तभी उसका फोन बजता है देखती हैं तो उसकी माँ का फोन है और वो उठाती है सामने से उसकी माँ कहती है कहा है तू कुछ खाया क्या तूने तो वो कहती है माँ मैं घर आ रही हूँ आप चिंता मत करिए उसकी माँ पूछती है बेटा जॉब लगी क्या तेरे इंटरव्यू कैसे गए माँ अभी तो जॉब नहीं लगी है pro जल्दी ही लग जाएगी आप प्लीज़ अपना ध्यान रखना वो जब ये सारी बातें कर रही थी कि उसे ध्यान ही नहीं रहा कि दिग्विजय जी