तड़प इश्क की - 15

  • 5.4k
  • 3k

अब आगे..............अधिराज उससे दूर होकर उसके चेहरे पर पड़ रही हल्की सफ़ेद रंग की रोशनी पड़ रही थी और एकांक्षी के चेहरे पर उस रोशनी के पड़ने से ऐसा लग रहा था मानो कोई गुलाबी सी पंखुडी पर चांद की रोशनी छा गई हो.....अधिराज के गालों पर किस करने के कारण एकांक्षी के गोरे गालों पर लालिमा छा जाती है जिसे देखकर अधिराज मुस्कुराते हुए कहता है....." तुमने हमें हमसे ही छीन लिया वैदेही , , हम चाहकर भी तुम्हारे सामने अपने आप को रोक नहीं पाते , , पता नहीं कौन सा नशा हो तुम .... जिससे मन ही