तेरे इश्क़ में पागल - 27

  • 5.5k
  • 2.6k

क्योंकि पीछे एक बंदा मुंह पर रुमाल बंधे उस पे गन ताने खड़ा था। ज़ैनब आगे मुड़ कर भागने ही वाली थी कि आगे भी एक बंदा खड़ा था। दो उसके आस पास भी खड़े थे। उन आदमियों ने उसे चारो तरफ से घेर लिया था। उसके भागने के सारे रास्ते बंद हो गए थे। एक आदमी ने उसके मुंह पर रुमाल रख कर उसे बेहोश कर दिया। बेहोश होने से पहले ज़ैनब के मुंह से सिर्फ एक ही वर्ड निकला:"शाह।" ....... ज़ैन गाड़ी चला रहा था और साथ ही गाना गुनगुना रहा था। तभी उसके फ़ोन पर एक मसेज