तेरे इश्क़ में पागल - 25

  • 6k
  • 3.2k

"ज़ैनु तुम मुझे यहां क्यों लाये हो!" अपने आस पास पड़ी लाशों को देखते हुए नैना ज़ैन से बोली। "यह मुझे तुम्हारे करीब आने की सज़ा मिली है।" ज़ैन ने दुखी एक्सप्रेशन के साथ कहा। "क्या मतलब?" नैना न समझी से बोली। "मतलब यह कि तुम्हारे भीई ने मुझे वार्निंग दी है अगर मैं तुम्हारे करीब आया तो वोह मेरे आदमियों की तरह मुझे भी मार डालेगा।" ज़ैन गहरी सांस लेते हुए बोला। "ज़ैन तुम मेरे भाई से कब मिले और तुमने मुझे बताया क्यों नही?" नैना। के परेशान हो कर कहा। "में तुम्हारे भाई से नही मिला उसने मुझे