सोई तकदीर की मलिकाएँ - 11

  • 4.9k
  • 2.5k

  सोई तकदीर की मलिकाएँ    11     गेजे जरा जाकर माया को उसके घर तक छोङ आओ । - बेबे ने गेजे को बुलाया ।जी बेबे जी । अभी जाता हूँ । चलो चाची जी , चलें । गेजे ने अपनी साइकिल निकाली । उसके हैंडल पर आटे और गुङ वाले लिफाफे टांगे । कैरियर पर माया को बैठाकर उसके घर छोङने चल दिया । माया तो सारा सामान लेकर चली गयी पर केसर आँगन में ही खङी रह गयी । उसको यह सारा माजरा अभी तक समझ में नहीं आया था । उसने माया और बङी सरदारनी