विमला की बात सुनकर राजन बोला,"इसमें मे क्या कर सकता हूँ।तुम्हारे पति ने गलती की है तो उसे सजा तो मिलेगी ही।""महेश ने गलती की है पर उसकी सजा सिर्फ उसे ही नही मुझे भी मिलेगी"राजन की बात सुनकर विमला बोली,"अगर महेश को फांसी हो गयी तो मैं विधवा हो जाऊंगी।'"तो तुम चाहती हो मैं अपने इकलौते बेटे के हत्यारे को माफ कर दूं?""मेरे पति को फांसी होने से आपका बबलू तो वापस आ नही जाएगा,"विमला झोली फैलाकर बोली,"तुम मेरा सुहाग मत छीनो इसके बदले मे मैं धन दौलत सब कुछ देने के लिए तैयार हूँ।""क्या तुम्हारी धन दौलत मेरे