करोड़ों-करोड़ों बिजलियां - 2

  • 3k
  • 1.7k

अध्याय 2 वैगई अपने फोटो को कुछ क्षणों तक देखती रही फिर ईलम चेरियन से होठों पर चिपकाई हुए मुस्कान के साथ पूछा “आप जिसे प्रेम करते हो यह वही लड़की है ना ?” “हाँ.......” “कितने दिनों से इसे प्रेम कर रहे हो........?” “एक साल से...........” “वह लड़की तुमसे प्रेम करती है ?” “मालूम नहीं ! एक साल से उसके पीछे घूम रहा हूँ | आज तक उसके पास से कोई भी सिग्नल नहीं मिला है |” “ये लड़की आपसे प्रेम नहीं करती तो आप आत्महत्या करके मर जाओगे | ऐसा ही है ना ?” “हाँ” “अभी तक तीन बार