रसोई

  • 9k
  • 1
  • 3.1k

मैं एक गृहणी हूँ ..मैं खूब जानती हूँ ..रसोई को कैसे चलाया जाता है, मैं ही क्यों सभी प्रौढ महिलाएं जानती है .. रसोई को कैसे चलाया जाता है, इसे कैसे व्यवस्थित व साफ सुथरा रखा जाता है । #स्वच्छता - सिंक अधिकतर गंदा रहता है इसका कारण रसोई के बर्तन व जूंठे बर्तनो का उसमे रखा जाना । एक छोटा डस्टविन सिंक के पास रखे ताकि बारीक जूंठन उसमें डालकर ही बर्तन धोये जा सके । ऐसा नही करने पर सिंक से वह निकल कर नाली को ब्लाक कर देगा । नाली मे जूंठन व रसोई के बर्तन की