अंधेरा कोना - 13 - ऑफिस की लिफ्ट

  • 6.2k
  • 2.6k

मेरा नाम राजवीर है, मैं एग्रीकल्चर डिपार्टमेन्ट मे ऑफिसर हू, मैं गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला हू, ये बात 1997 की है, मेरी ट्रांसफ़र इंदौर की ऑफिस में हुई थी जहा मेरे साथ कुछ अजीब हुआ था l मेरी ऑफिस 9वे माले पर थी, जहा पहुंचने के लिए दो लिफ्ट थी एक आगे के रास्ते पर थी और दूसरी पहली वाली से थोड़ी दूर लेकिन नजदीक ही थी l वो दूसरी लिफ्ट हमेशा बंद रहती थी और सब लोग आगे की लिफ्ट का ईस्तेमाल करते थे l मेरी ऑफिस मे ये पहला दिन था मैंने पीछे के रास्ते की