युथनेसिया - (द प्रोसेस ऑफ डाईंग फ्रॉम सेल्फ विल)

  • 5.6k
  • 1.8k

युथनेसिया (द प्रोसेस ऑफ डाइंग फ्रॉम सेल्फ विल ) स्वैच्छिक मृत्यु अर्थात मैं समाधिष्ट प्राण त्यागने के आध्यात्मिक प्रक्रिया की बात नहीं कर रही हूं यहां मसला है कानूनी तौर पर जीवन को खत्म करने की जायज़ मांग । विदेशों में इस पर बहस है और कई देशों में स्वीकृति भी है पर हमारे भारत में धर्म और कानून आड़े आते हैं क्योंकि आत्महत्या (धारा 309 ) अपराध है धार्मिक तौर पर भी और कानूनी तौर पर भी यानि आत्महत्या किसी भी एंगल से ठीक नहीं है । तो क्या हम मान लें कि युथनेसिया अर्थात इच्छा मृत्यु /रहम पर