सुबह का भुला..

  • 5.9k
  • 1
  • 2.1k

"अब बहुत हुआ बस, अब नहीं सह सकती मैं! हर बात में मनमानी, हर बात में जिद| अब और नहीं सहना उनकी तानाशाही| पिता हैं तो क्या हर वक़्त सिर्फ रोकते टोकते रहेंगे? कभी खुल के जीने नहीं देंगे?" रागिनी खुली सड़क पर चलते चलते सोच रही थी|मुझे कभी अपना समझा? नहीं कभी नहीं! उनके लिए तो बस मैं एक कठपुतली हूँ, जिसकी डोर हमेशा बस उनके हाथ में होनी चाहिए| ऐसे होते हैं पिता?" रागिनी बड़बड़ाई|"ऐसा क्या माँग लिया था? बस एक नए ज़माने का फ़ोन और स्कूल पिकनिक पर मनाली जाने की इजाजत| कितनी बातें सुना डाली? लड़कियों