Revenge: A Romance Singham Series - Series 1 Chapter 2

(12)
  • 9.8k
  • 3
  • 6.7k

Series 1Chapter 2तीन दिन पहले लेट्स गो, अन। मुझे बहुत भूख लगी है। एक आदमी की आवाज़ ने अनिका का ध्यान भंग कर दिया। क्या लंच टाइम हो गया? अनिका ने पूछा। उसकी आवाज़ कुछ मदहोश सी लग रही थी जैसे कई घंटो से उसने कुछ बोला नहीं हो। वोह आज सुबह से अपने पेशेंट की फाइलों को अपडेट करने में लगी हुई थी। ताकि दूसरा डॉक्टर उसकी जगह उसके पेशेंट अटेंड कर सके जब वोह छुट्टियों पर जायेगी तब। नाथन मुस्कुरा गया जब उसने अनिका को अपनी उंगलियां स्ट्रेच करते देखा। हां। दो बजने वाले हैं। और कैफेटेरिया भी बंद होने