I Hate You I Love You - 12

  • 5.5k
  • 1
  • 3.2k

12 अब रोज़ यही होता, सिया आदित्य को जितना हो सके अनदेखा करती । कभी उसके ऑफिस भी जाना पड़े तो वह ज्यादा देर रुकने का बहाना नहीं ढूँढ़ती । आदी को दिन पर दिन अजीब लगने लगा । वह चाहता है कि सिया उसे बातें सुनाये, मगर ऐसा कुछ नहीं हो रहा । न वो पहले की तरह उसे देखकर मुस्कुराती बस औपचारिकता से उसे गुड मॉर्निंग या इवनिंग विश करके निकल जाती । एक बार जब वह बस स्टॉप पर खड़ी दिखी तो उसने कहा,"ड्राइवर जाओ, अपनी बहन को अंदर बुला लो " । मगर सिया ने यह