I Hate You I Love You - 9

  • 5.2k
  • 1
  • 3.1k

9 इन महीनों में एक बात अच्छी हुई कि महविश वापिस न्यूयोर्क चली गयी । सुनने में आया कि अब वापिस आना मुश्किल है । आज उनके वो 'टॉयज प्रोजेक्ट' को आदित्य और बाकी बोर्ड के मेंबर भी देखने वाले हैं । नकुल ने टीम लीडर विवेक को कहा, कि वह प्रेजेंटेशन दें। कॉन्फरेंस रूम में सभी ठीक एक बजे पहुँच गए । सभी इंटर्न्स टेंशन में है। अगर किसी ने कोई नेगेटिव बात बोल दी तो सारी मेहनत बेकार हो जायेगी। सिद्धार्थ के ईशारा करते ही विवेक ने प्रेजेंटेशन देनी शरू की । तभी आदी ने उसे बीच में