I Hate You I Love You - 7

  • 6k
  • 3.6k

7 सिया ने मुँह से तकिया उठाते हुए कहा । तू तो तभी से उसे पसंद करती है, जबसे तूने उसे देखा था और जिस दिन वो तेरे साथ उन कुत्तो के पिल्लो की मरहम पट्टी के लिए आया । तब तेरा दिल उसके लिए धड़कने लग गया था, मगर तू हमेशा ही अपने मन को अनदेखा करती आई । क्योंकि वह एक ख्वाब है. जो सच नहीं हो सकता। मगर सच यह है कि तू उससे प्यार करती है । सिया ने आज अपने मन की बात ध्यान से सुनी और उसे एहसास हुआ कि वह सचमुच आदी से