इंडियन कपल - 3

  • 4.2k
  • 2k

Volume 3 अब उनके साथ पार्क मे जो हुआ वह तो आप जानते ही हैं वह सब कुछ गवाह बेठे थे। अब देखते हैं आगे सूरज बताता है। उन लोगों के जाने के बाद मेंने खुद को सम्भाला और हिम्मत करके खड़ा हो गया और अपनी पत्नी को भी खड़ी किया हम दोनों पार्क से बाहिर निकल कर, वहा के लोगों से मदद मांगने लगते हुए सबसे कहते थे, कि हमारे साथ कुछ लोगों ने ये हाल किया है। मगर कोई हमको समज ही नहीं पाता था, ब्लकि हमको धकेल कर आगे भेज देते हैं। तभी वहा दो पुलिस अधिकारी