I Hate You I Love You - 2

  • 6.9k
  • 4.1k

2 घर पर माँ को चाय बनाता देख सिया ने अपनी बहन कनु के बारे में पूछा । वो सो रही है । उसकी तबीयत अब ठीक है, सुबह तेरे जाने के बाद ही बुखार आ गया था । डॉक्टर ने पाँच दिन की दवाई दी है । यह डॉक्टर तो घर का बजट ही बिगाड़ देते हैं, भगवान किसी को इनका मुँह न दिखाए। माँ आप भी आराम करो । बेकार की बातें करने से क्या फायदा । तेरा दिन कैसे गुज़रा ? अच्छा गुज़रा। मैं अपने कमरे में जा रही हूँ । सिया अपने कमरे में चली गई