तलाश - 3

  • 8.7k
  • 5.1k

भाग – 3 अगले दिन दामिनी सुबह उठकर नहा धोकर तैयार हो गई मां ने पूछा, “ अभी तो सुबह के 10:00 बजे हैं, कहां जा रही है तू”? उसने कहा, “ नहीं.... कुछ नहीं मां, मैं बस कोमल के यहां जा रही हूं, शादी की तैयारियां करानी हैं ना” | “ अरे हां..... ठीक है बेटी, जा जा... यह तो बहुत अच्छी बात है” | दामिनी घर से निकल गई और सीधा डॉक्टर के घर के बाहर आकर खड़ी हो गई, आज भी वहां काफी भीड़ थी, उसे खड़े खड़े उसे दो से तीन घंटे हो गए लेकिन उस