तेरे इश्क़ में पागल - 9

  • 6.3k
  • 3.5k

ज़ैन को अपनी तरफ गुस्से से बढ़ते देख वोह कांपने लगी। तभी अचानक से एक लड़के ने पीछे से ज़ैनब को आवाज़ दी। ज़ैनब ने पीछे मुड़ का देखा तो उसका सीनियर था। वो उसके पास आ कर बोला:"जैनी तुम कहा हो तुम्हे पता है ना समेसरर्स स्टार्ट हो रहे।" ज़ैनब ने पहले ज़ैन को देखा जो गुस्से से लाल आँखों से उसकी तरफ देख रहा था और फिर अपने सीनियर की तरफ देखा जो उन दोनों को हैरानी से देख रहा था। "ज़ैनब क्या हुआ तुम्हे कोई प्रॉब्लम है क्या?" उसने ज़ैनब के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा।