Tum hi to ho - 1

  • 8.3k
  • 4.1k

तुम ही तो हो मेरी सासों से जो मुझे पहचाने, मेरी खामोशी जो समझे , तुम ही तो हो. मेरे दिल के बेहद करीब, मेरी खुशी की हर वजह , तुम ही तो हो. हर पल जो मेरे साथ हो , मुश्किल में जो मेरा हाथ थामे , तुम ही तो हो. जो मेरा खुद से भी ज्यादा ध्यान रखे , जिस के लिए मेरा होना उसका होना है , तुम ही तो हो. जो हर वक्त मुझे सही रास्ता दिखाए , मेरी गलती पर मुझे छोड़ने के बजाये , मुझे सुधारने मैं मदत करे, तुम ही तो