वो पहली बारिश - भाग 47

  • 3.7k
  • 1.5k

तीन बाद वापस अपने फ्लैट आया हुआ ध्रुव, बैग रखते ही सबसे पहले निया के फ्लैट पे भागा।“हाय.. कैसा है?”, घर का दरवाज़ा खोलते हुए रिया ने ध्रुव से कहा।“ठीक हूँ.. तू बता? और निया.. वो कहाँ?”“मुझे लगा उसने कहा था, की उसने तुझे मैसेज कर दिया था।"“हाँ.. पर अचानक से..”“हाँ, वो उसकी टीममेट वापस आ गई थी ना, अपनी छुट्टियों से, और फिर सिमरन का भी फोन आ गया था, उसकी शादी इस महीने के अंदर अंदर हो सकती है ना..”“हाँ, ये सब तो निया के मैसेज में था।"“फिर तो क्या पूछना चाहता था, निया के बारे में?”“अ. अ.