वो पहली बारिश - भाग 46

  • 4k
  • 1.6k

“वो शायद मेरी ही गलती ही थी, की मैंने इसे ये सब कहा। मुझे नहीं पता था, की मेरी कही भी उस एक बात को ये इतने दिनों तक लेकर बैठा रहेगा।", शुभम ने आगे बोला।“तो तू क्या सचमुच में बचपन में बोली हुई शुभम की उस बात की वजह से पहली बारिश के इतने पीछे पड़ा रहता है?”, कुनाल ने अजीब तरीके से ध्रुव की तरफ देखते हुए बोला।“मैंने तुम सब लोगों को सबूत दिखाए है, की ये सच है, तो क्या फर्क पड़ता है, की किसने क्या बोला।", कुनाल की बात का जवाब देते हुए ध्रुव फटाफट से