प्यार है तुमसे

  • 4.7k
  • 1
  • 1.5k

मोटरसाइकिल रोक अपने दोनों कानो को हाथों से जोर लगाकर दबाया और आसमान की तरफ सर उठा कर आँखे खोली तो  एक फाइटर प्लेन को तबाही का एक मिसाइल मेरी नजरो के सामने ही सर के ऊपर से गुजरता देखा ।  वह मिसाइल करीब मुझसे आधा किलोमीटर दूर कही गिरा और धमाके की तेज आवाज फिर से गूंजने लगी । मोटरसाइकिल छोड़ अब में अपनी बिल्डिंग की तरफ दौड़ लगा दी पर अचानक ही मेरे कानों में धमाके की आवाज आई और फिर कान सुन्न हो गए । आखो ने बड़ी आग की लपटें देखी और फिर अंधेरा छाने लगा था। मुझे कुछ भी समझ नही आया ...