लारा - 13 - (एक प्रेम कहानी )

  • 4.2k
  • 2.2k

(भाग 13)भाग 12 में आपसे बताया गया था कि किस तरह सोमा राम जी से अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रही है (अब आगे भाग 13 में) मैंने जो कुछ भी वादा किया था वह सब मुझसे नहीं हो पाएगा । और राम जी प्लीज हो सके तो मुझे माफ कर देना आज के बाद से हम आपसे कभी बात नहीं करेंगे। रामजी एकदम सन्न रह गए थे कि अरे अभी कल तक तो साथ जीने मरने की कसमें खा रही थी, और आज ऐसा क्या हो गया क्यों ये ऐसा कर रही है। वो भी बेवजह,कोई बात भी