अपंग - 30

  • 3.1k
  • 2
  • 1.5k

30  ---- "क्या हुआ, चुप क्यों हो गई ?"  "समझ में नहीं आता, कैसे बताऊँ ? क्या बताऊँ ?'  "ये वो ही बद्री है न जो कुम्हारों वाले मुहल्ले में रहता है ?" भानु ने पूछा |  "हूँ ----"  "तू, बता रही थी न तेरी माँ सदाचारी पंडित जी के यहाँ काम करने लगी थी | ये वो ही सदाचारी पंडित जी हैं जो हमारे यहाँ आते रहते थे |"  "हाँ दीदी, अब कहाँ आते हैं ?वो एमए हो गए थे न " "एमए --?"  "वो वोट पड़े न उसके बाद --"  "ओहो ! एम.एल.ए --"  "हाँ, वो ही दीदी