आत्म विवाह - 3 - (विरोध)

  • 4k
  • 1.7k

आत्म विवाह - भाग 3( विरोध)आर0 के0 लालविनोद ने एक ऐसे लड़की चित्रा की कहानी बताई जिसने कई साल पहले स्वत: मांग भर ली थी और उसे अपना घर छोड़ना पड़ा था क्योंकि घर वाले उस कार्य के खिलाफ थे। वे कह रहे थे कि बिरादरी में उनकी नाक काट गई है। अरसे बाद उसने अपनी मां को सोशल मीडिया पर एक मैसेज इस प्रकार भेजा था। "आज दो वर्ष हो गए तुमसे बिछुड़े। कभी ऐसा नहीं हुआ कि आपकी याद न आई हो। मन में आपके साथ बिताए पलों की यादें और आपसे मिलने की व्याकुलता से मन आहत