प्यार का ज़हर - 19

  • 3.7k
  • 1.7k

राहुल : हा बोलो इन लोगो ने क्या अरे य नहीं बोल रही तुम लोग तो बताओ हुआ क्या है. कसम ऊपरवाले की अगर तुम लोगो ने इसे कुछ किया होगा ना तुम लोगो की में ज़िन्दगी खराब कर दूंगा.सारा : सा सा सा साहब वो ना कुछ गुंडे आए थे. और इन्हे परेशान करने लगे. और फिर बोटल की पाइप निकालदी फिर अच्छा हुआ कि हमने पुलिस को बुला लिया. और फिर हमने सब ठीक किया.राहुल : लेकिन फोन पे तो आपने कुछ और ही बताया था ना.हयाती : भैया कुछ गड़बड़ है. यह जगह ही सुरक्षित नहीं है.