प्यार का ज़हर - 13

  • 3.9k
  • 1
  • 1.9k

राज : क्या मतलब हम किसी ऐसी जगह जा रहे है. जहा ख़तरा मंडरा रहा हो. सुनो ये ना बेवकूफी है ठीक है. और हा तुम वहा जाने की भूल ही जाओ चलो वापस घर.महेर : अरे नहीं भैया में ना किसीको वादा करके आई है तो जाना तो पड़ेगा. वरना वो लोग अंदर ही अपना दम तोड़ देंगे.राज : ठीक है जाते है. लेकिन संभाल कर ठीक है. कोई जल्दबाजी नहीं करनी है. ठीक है धीरे धीरे जाना है. महेर : पहले वहा तो चलो. बाद में ये सब बोलना क्यू की अभी तो किसी काम का नहीं ये