प्यार का ज़हर - 10

  • 4.5k
  • 2.1k

राज : ठीक है. नहीं करेंगे लेकिन एक बात बताओ अब में ना ऐसे चिपके चिपके नहीं मिल सकता. तुमसे अब में शादी की बात करने आने वाला हूं. तुम्हारे घर पर ठीक है. अब और इंतज़ार नहीं कर सकता जो भी हो.हयाती : हा लेकिन संभाल के अंकल आंटी को लेकर आओगे. तो बेहतर रहेगा ठीक है. वरना आपको कोई ग़लत समझ बैठेगा ठीक है. अब और बताओ घर पर सब कैसे है.राज : हा ठीक है. में मम्मी और पापा को साथ ले आऊंगा. और मेरी चोटी बहेन को भी. और पापा को भी लाऊंगा. पर उसे पहले