मानो या ना मानो

(14)
  • 12.4k
  • 2
  • 4.8k

इस दुनिया मे ऐसी कई घटनाए होती है जिन पर विश्वास करना मुश्किल है, कुछ लोग इन बातो पर विश्वास करते है और कुछ इन सब बातो मे नहीं मानते, पर किसी के मान ने या ना मान ने से इन सब वास्तविकताओं पर कोई फरक नहीं पड़ता. ऐसी ही एक वास्तविकता से जब अनुज का सामना हुआ तो उसके होश ही उड गए. अनुज की जो एक न्यूज़ मीडिया चैनल मे रिपोर्टर था, हाल ही मे अनुज का एक शो की जो haunted place की reporting पर आधारित था वो काफ़ी प्रचलित हो चूका था. हालांकि अनुज इन सब