वो पहली बारिश - भाग 42

  • 3.9k
  • 1.7k

“हहम्म.. ठीक है, जैसे भी हो, मुझे बता देना।", चंचल ने ये बोलते हुए फोन काटा ही था, की सुनील ने पूछा।“क्या हुआ है?”“एक मिनट..” सुनील को रुकने का कह के चंचल दोबारा से फोन करने लग जाती है।“हाय निया.. कैसी हो?”, चंचल ने फोन पे बोला।“.... ठीक है.. कोई बात नहीं।", चंचल की बातें सुन कर निया बोली।“क्या हुआ?”, निया के साथ खड़े ध्रुव, रिया और कुनाल ने आतुरता से पूछा।“कुछ खास नहीं, वो आहना है ना, मेरी टीममेट जो चंचल के साथ यहाँ रहने वाली थी, उसको किसी ईमर्जन्सी की वजह से छुट्टी लेनी पड़ रही है, तो