जवानों के भी दिल होते हैं

  • 5.2k
  • 1
  • 1.7k

जहाँ खुफिया एजेंसी से सिर्फ 4-5 आतंकवादियों के सीमा पार से कश्मीर के एक गांव में छुपने की खबर मिली थी, तो श्रीनगर आर्मी बेस के ब्रिगेडियर साहब ने भी मेजर के नेतृत्व में 8 सैनिकों की टीम भेजी थी, जिसमें एक कैप्टन सहीत 7 और जवान शामिल थे, लेकिन जब टारगेट वाली जगह पर टीम पहुंची तो वहां का नजारा देखकर हर किसी के चेहरे पर टेंशन अपने आप आ गई, मेजर साहब ने हमला करने से पहले ब्रिगेडियर साहब को यहां के माहोल की सूचना दे दी और साथ ही कुछ और जवानों की टुकड़ी जल्दी से भेजने