वो पहली बारिश - भाग 41

  • 4k
  • 1.7k

मीटिंग खत्म होते ही निया बाहर निकल आई , और उसके पीछे पीछे बाहर आती हुई चंचल बोली।“निया.. एक मिनट मेरे साथ आओ, बात करनी है।"निया चंचल के पीछे मीटिंग रूम में जाकर मुँह लटकाए खड़ी हो गई।“फिक्र मत करो, मैं तुमसे दोबारा कुछ नहीं पूछूँगी, की क्या हुआ है और क्या नहीं।"“फिर?”, निया ने धीरे से बोला।“मुझे पता है, की तुमने अपनी तरफ से पूरी मेहनत करी थी, पर अब तुम्हें जाना पड़ रहा है, तो किसी भी बात को लेकर परेशान मत होना। मैं इस बात का ख्याल रखूंगी की तुम वहाँ जाकर भी हमारे ही किसी प्रोजेक्ट