भाग 29 अभी तक आपने पढ़ा की जब नीना देवी की बदजुबानी से खुराना की सहन शक्ति जवाब दे देती है तो वो उन्हें आईना दिखा देता है। सारी सच्चाई खरी खरी उनके सामने रख देता है। नीना देवी को ये बर्दाश्त नहीं होता की कोई उन्हे सही और गलत का बोध कराए। खुराना की बातें सीधा उनके दिमाग पर असर करती है और वो बेहोश हो जाती हैं। नीना देवी के गिरने की आवाज सुनकर चंचल भागी भागी आती है। नीना को गिरे देख अपने ही अंदाज में चीखने लगती है, "हाय! ये मेरी जीज्जी को क्या हो गया?