अय्याश--भाग(२९)

  • 4.4k
  • 1
  • 2.4k

रामप्यारी और सत्यकाम घर से निकल पड़े अपने प्रियजनों से मिलने,सत्या का तो पता नहीं लेकिन रामप्यारी अपने बेटे वीरप्रताप को देखने के लिए उतावली हुई जाती थी और उसे देवनन्दिनी से मिलने की भी बहुत इच्छा थी क्योंकि उसके बेटे को तो उसी ने ही तो पालपोसकर बड़ा किया होगा,इतने सालों बाद वो उस हवेली में वापस जा रही थी,उस नर्क में जिसने उसे केवल दुःख ही दिए थे,लेकिन उस हवेली का दूसरा और सकारात्मक पहलू भी वो देख रही थीं जहाँ उसे उसका प्यार माधव मिला था और उसी के प्यार की निशानी ही तो उसका बेटा वीरप्रताप